शम्भू बार्डर पहुंचा ट्रैक्टरों का काफिला
राजपुरा (निस)
अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिये शम्भू व खनौरी बार्डर पर किसान जत्थेबंदियों की ओर से लगाये गये मोर्चे को और मजबूत करने के लिये अमृतसर, जालधंर आदि से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई में शम्भू बार्डर पर पहुंचा। इस मौके पर पंधेर ने कहा कि हमने पहले ही ऐलान किया था कि मोर्चे को और मजबूत किया जायेगा। पंधेर ने कहा कि हम यह मोदी सरकार को संदेश दे रहे हैं कि अगर वह किसान मजदूर का सम्मान करती है तो उक्त मसलों का हल करे। अगर उक्त मसलों को सरकार हल नहीं करती तो हम एक वर्ष बीत जाने के बाद भी थकावट महसूस नहीं कर रहे। हमारे इरादों व हौसलों में कोई कमी नहीं है। दिलबाग, मनजीत सहित अन्य किसान नेताओं ने भी अपनी अपनी बात रखी।
डल्लेवाल से मिलकर जाना कुशलक्षेम : संगरूर (निस) : आज खनौरी किसान मोर्चा पर चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया, जिसके बाद कीर्तनी जत्थों द्वारा संगत को कीर्तन से निहाल किया गया। आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह ने खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना, और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।