दाड़ गांव में सर्पदंश से बालक की मौत
हमीरपुर, 10 जुलाई (निस)नादौन उपमंडल के दाड़ गांव में दस वर्षीय दक्ष कुमार की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दक्ष अपने घर में मां और बड़ी बहन के साथ सोया था। सुबह उसने पेट...
Advertisement
हमीरपुर, 10 जुलाई (निस)नादौन उपमंडल के दाड़ गांव में दस वर्षीय दक्ष कुमार की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दक्ष अपने घर में मां और बड़ी बहन के साथ सोया था। सुबह उसने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उसे तुरंत गलोड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हमीरपुर पहुंचते ही दक्ष ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि रात को सोते समय सर्पदंश कब हुआ, इसका किसी को आभास तक नहीं हुआ। दक्ष जसाई स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Advertisement
Advertisement
×