मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करोड़ों के घपले में मास्टर माइंड पर दर्ज हो मामला : भाजपा

पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के समय में गांव नलास खुर्द में हुये करोड़ों रुपये के कथित घपले में विजीलेंस ब्यूरो ने चाहे गांव के पूर्व सरपंच मुन्शी राम सहित अन्य अारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है पर...
पत्रकारों को जानकारी देते हुये भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा व अन्य भाजपा नेता ।
Advertisement

पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के समय में गांव नलास खुर्द में हुये करोड़ों रुपये के कथित घपले में विजीलेंस ब्यूरो ने चाहे गांव के पूर्व सरपंच मुन्शी राम सहित अन्य अारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है पर इस घपले का मास्टर माइंड के खिलाफ विजिलेंस ने केस दर्ज नहीं किया। विजीलेंस ने अगर केस दर्ज नहीं किया तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी व हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी। यह बात राजपुरा भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा ने पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि नाभा थर्मल प्लांट से मिले रुपयों में से जनवरी 2019 में नई पंचायत के सरपंच मुन्शी राम व पंचायत ने चार्ज सम्भाला तो उन्हे 58.43 करोड़ रुपये पुरानी पंचायत से बैंक खातों में मिले। जिसके बाद उक्त रूपयों का व्याज व जमीन की निलामी आदि से सात करोड 50 लाख रुपये मिले। इस मौके पर रूपिंदर सिंह रूपी जिला महासचिव रूपिंदर सिंह रूपी, मंडल प्रधान शेखर चौधरी, रमेश बबला, एडवोकेट नरिंदर पटियाल, अमरजीत सिंह उक्सी सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments