मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाहन बस स्टैंड पर अचानक तबीयत बिगड़ने से 22 साल की युवती की संदिग्ध मौत

नाहन के शहर के कच्चा टैंक स्थित मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार को 22 वर्षीय की एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान पूनम शर्मा, पुत्री विद्यादत्त निवासी धीरथ (बनेठी) के तौर पर हुई...
symbolic
Advertisement
नाहन के शहर के कच्चा टैंक स्थित मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार को 22 वर्षीय की एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान पूनम शर्मा, पुत्री विद्यादत्त निवासी धीरथ (बनेठी) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।जानकारी के मुताबिक पूनम किसी काम से नाहन आई थी। इस बीच बस स्टैंड पर अचानक ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे चक्कर आया और वह नीचे गिर गई। घटना के बाद कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवती हार्ट पेशेंट थी।

घटना की सूचना कच्चा टैंक पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू की। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
नाहनयुवती की संदिग्ध मौत