वार्ड में 90% काम हुए पूरे: नीना मित्तल
राजपुरा, 15 जून (निस)
राजपुरा के वार्ड नम्बर एक में पार्षद दीपक शर्मा की ओर से सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने के मौके पर विधायक नीना मित्तल ने शिकरत की। इस दौरान जितेंदर रोमी व अन्य वार्ड निवासियों की ओर से विधायक को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया गया। विधायक नीना मित्तल ने कहा कि वार्ड नम्बर एक में पिछले 15 वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ था, जिससे परेशान लोगों ने वार्ड की स्थिति की उन्हें जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने विकास कार्य शुरू करवाये। इस समय वार्ड की लगभग सभी सड़कें बन चुकी हैं और वार्ड के लगभग 90 प्रतिशत विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने वार्ड निवासियों से कहा कि इस समय ईओ मौजूद हैं, वार्ड का कोई भी कार्य है,या कोई बिजली आदि की समस्या है तो उन्हें इसकी जानकारी दो।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार कार्य करने के लिये आई है और कार्य कर रही है। इसके बाद अब वार्ड नम्बर तीस में ट्यूबवैल लगाने की शुरुआत की जा रही है, जिससे पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा। इस तरह के पांच ट्यूबवैल आने वाले एक दो महीनों में इलाके में लगाये जा रहे हैं। जिससे पूरे राजपुरा में पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी। इस मौके पर वार्ड निवासी व आप नेता जितेंदर सिंह रोमी ने वार्ड में पहुंच कर विकास कार्य शुरू करवाने के लिये विधायक नीना मित्तल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले लम्बे समय से लोग सड़क न बनने से परेशान थे, जब यह मामला उनके ध्यान में लाया गया तो उन्होंने तुरंत कौंसिल में मत पास करवा कर टैंडर आदि लगवाने के बाद आज कार्य शुरू करवा दिया है।