810 नशीली गोलियां, 2550 कैप्सूल, 15 ग्राम हेरोइन बरामद, 8 आरोपी काबू
पंजाब सरकार की तरफ से चलाई गई युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत सोमवार को बरनाला पुलिस की तरफ से नशे के लिए बदनाम इलाकों में कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस मौके पर एसपी अशोक कुमार शर्मा, एसपी राजेश छिब्बर, डीएसपी सतवीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मचारियों ने घरों की गहनता से तलाशी ली। यह जानकारी एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने दी। उन्होंने बताया कि तपा अौर सैंसी बस्ती में यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर पुलिस ने 6 मामले दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 810 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 2550 नशीले कैप्सूल, 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एसएसपी ने नशा तस्करी तस्करों को चेतावनी देते कहा कि वह या तो तस्करी छोड़ दें नहीं तो यह जगह छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। इसके तहत डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देशों पर नशे के लिए बदनाम इलाकों में छापामारी की जा रही है।