बठिंडा में 80 हजार लीटर अवैध एथेनॉल बरामद, आठ गिरफ्तार
बठिंडा, 30 मई (निस)
पंजाब सरकार की अवैध शराब माफिया के खिलाफ सख्ती के तहत आबकारी विभाग ने बठिंडा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 हजार लीटर अवैध एथेनॉल जब्त किया है। कोटशमीर गांव के पास एक ढाबे से दो गुजरात नंबर के टैंकरों में यह एथेनॉल बरामद किया गया।
पकड़े गए आठ आरोपियों में चार बठिंडा, दो उत्तर प्रदेश और दो नेपाल निवासी शामिल हैं। टैंकर गुरदासपुर की एक डिस्टिलरी से लोड होकर आए थे और इन्हें अन्य राज्य में भेजा जाना था, लेकिन बठिंडा के निकट नवराज ढाबे पर उतारा जा रहा था।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों में ढाबा मालिक गुरजीत सिंह, उसके सहयोगी गुरशरण सिंह (बंगी दीपा), दो चालक सुखविंदर और बबलू (उत्तर प्रदेश), दो नेपाली नागरिक राज कुमार और आकाश, तथा स्कॉर्टिंग कर रही ईटूज़ और इनोवा कार के चालक चरणजीत सिंह और अमनदीप सिंह शामिल हैं।
अवैध नेटवर्क का संकेत : चीमा
वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि बरामद एथेनॉल से 3.75 लाख बोतल देसी शराब, 2.5 लाख बोतल अंग्रेज़ी शराब या 1.10 लाख बोतल सैनिटाइज़र तैयार किया जा सकता था। यह एक बड़े अवैध नेटवर्क का संकेत है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, वाहन चालक किसी प्रकार का वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। आबकारी निरीक्षक जसवीर सिंह गिल की शिकायत पर सदर थाना बठिंडा में केस दर्ज किया गया है। पूरे क्षेत्र की फैक्टरियों में चेकिंग शुरू कर दी गई है। मामले की जांच जारी है।