Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब के किसानों को मुफ्त गेहूं बीज देने के लिए 74 करोड़ जारी : चौहान

लुधियाना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए प्रति परिवार 1.60 लाख रुपये मंजूर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लुधियाना में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक स्टॉल को देखते हुए। -हिमांशु महाजन
Advertisement
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने पंजाब में हाल की बाढ़ के कारण किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए गेहूं के बीज के मुफ्त वितरण के लिए 74 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरसों और अन्य बीज किस्मों के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने ने यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईआईएमआर) का दौरा किया। उन्होंने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया और मक्का अंशधारकों, किसानों, ग्रामीण विकास योजनाओं के लाभार्थियों और महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों के साथ बात की।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.09 लाख किसानों के खातों में 222 करोड़ रुपये पहले ही हस्तांतरित किए जा चुके हैं। चौहान ने कहा कि केंद्र ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए 1600 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया है। चौहान ने घोषणा की कि 36703 क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रति परिवार 1.60 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें घरों के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये और श्रम और शौचालय सुविधाओं के लिए 40 हजार रुपये शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब की मदद के लिए हमेशा तैयार है।

Advertisement

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फिर से शामिल होने की अपील की। चौहान ने कहा, ‘राज्य सरकार द्वारा ज्ञापन सौंपने के बाद अतिरिक्त धनराशि जारी की जाएगी।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब पंजाब के लोग संकट में हों तो कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
×