73 वर्षीय पंजाबी महिला हथकड़ी लगाकर निर्वासित
पंजाबी मूल की 73 वर्षीय महिला हरजीत कौर को अमेरिका ने निर्वासित कर दिया है। भारी विरोध के बावजूद हरजीत को बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजा गया। वह बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली पहुंची। बताया गया कि हरजीत कौर 30 सालों से...
पंजाबी मूल की 73 वर्षीय महिला हरजीत कौर को अमेरिका ने निर्वासित कर दिया है। भारी विरोध के बावजूद हरजीत को बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजा गया। वह बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली पहुंची। बताया गया कि हरजीत कौर 30 सालों से अमेरिका में अपने दो बेटों के साथ रह रही थीं। गत 8 सितंबर को उन्हें अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन के अधिकारियों ने हिरासत में लिया। परिजन ने बताया कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उनकी उम्र और नाज़ुक स्वास्थ्य को देखते हुए पंजाबी समुदाय ने उनकी रिहाई की मांग की थी, लेकिन अब उन्हें निर्वासित कर दिया गया।
इस मामले के वकील दीपक अहलूवालिया ने बताया कि हरजीत कौर को 132 अन्य भारतीय नागरिकों के साथ पहले जॉर्जिया से एक चार्टर्ड विमान से आर्मेनिया ले जाया गया और फिर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचाया गया। परिवार और परिचित उन्हें लेने दिल्ली हवाई अड्डे पहंुचे। समुदाय इस फैसले से बेहद निराश है। हरजीत कौर को भारत भेजने से रोकने के लिए अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुए। उनकी पोती सुखमीत कौर ने कहा, ‘हमें केवल यह बताया गया कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। हमें उनसे मिलने की भी अनुमति नहीं दी गई। किसी तरह हम मिल पाए तो वह रो रही थीं और मदद की गुहार लगा रही थीं।’ एक अन्य दोस्त ने बताया कि वह 30 साल से यहां सिलाई का काम करती थीं। मूलत: अमृतसर निवासी हरजीत कौर के रिश्तेदार अब दिल्ली में रहते हैं।