कपूरथला, 28 मई (निस)
कोरोना के चलते लगभग 14 महीने से माॅडर्न जेल में हवालातियों व कैदियों को उनके परिजनों को मिलने पर पाबंदी लगाई गई है। आजकल मुलाकात वीडियोग्राफी के जरिये करवाई जाती है। इसके बावजूद जेल में मोबाइल का मिलना जारी है। हालांकि जेल में जैमर भी लगे हैं, इसके बावजूद पिछले दो महीने में 250 से अधिक मोबाइल बरामद हो चुके हैं।
जांच की विशेष मुहिम चलाई जा रही केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बलदेव सिंह ने बताया कि जेल में चलाई जा रही विशेष जांच मुहिम के तहत सीआरपीएफ की टीमों ने गत रात्रि विभिन्न बैरकों में सर्च मुहिम चलाई थी। इस दौरान 7 मोबाइल फोन, सिम कार्ड तथा बैटरी बरामद हुई थी। इस पूरी बरामदगी को लेकर जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली की पुलिस ने हवालातियों पर केस दर्ज किया है।
निजी सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत : एसपी
एसपी जेल बलजीत सिंह घुम्मन ने कहा कि जेल के अंदर निजी सुरक्षाकर्मी की वजह से मोबाइल पहुंच रहा है। जेल के अंदर सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। जेल के हर मुलाजिम की तलाशी ली जाएगी ताकि जेल के अंदर मोबाइल न मिल सकें। उन्होंने कहा सभी मामले थाना कोतवाली पुलिस को दे दिए जाते हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उधर, कोतवाली के एसएचओ हरपाल सिंह ने कहा कि जो मामले जेल पुलिस द्वारा हमें दिए जाते है, उन हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाती है।