छठी जूनियर पंजाब बॉक्सिंग चैंपियनशिप संपन्न
संगरूर (निस) सुनाम में आयोजित छठी जूनियर बॉयज पंजाब बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस चैंपियनशिप में पंजाब के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें राज्य की समृद्ध बॉक्सिंग प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ। हालांकि कैबिनेट मंत्री...
Advertisement
संगरूर (निस)
सुनाम में आयोजित छठी जूनियर बॉयज पंजाब बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस चैंपियनशिप में पंजाब के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें राज्य की समृद्ध बॉक्सिंग प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ। हालांकि कैबिनेट मंत्री पंजाब अमन अरोड़ा को पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होना था, लेकिन वे कुछ जरूरी व्यस्तताओं के कारण शामिल नहीं आ सके। उनकी ओर से मार्केट कमेटी सुनाम के चेयरमैन मुकेश जुनेजा, मंत्री के निजी सहायक संजीव कुमार व मीडिया इंचार्ज जितेंद्र जैन ने समारोह में शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आयोजक सुनील वर्मा पीएसपीसीएल, सुरिंदर सिंह पीएसपीसीएल, संदीप शर्मा, सुभाष चौहान और बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
