Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

63 परिवार अकाली दल में शामिल

निहाल वाला हलके ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका दिया। गांव ढुडीके के बलप्रीत सिंह ने अपने 20 करीबी परिवारों के साथ और गांव बुट्टर के बोरिया सिख समुदाय के हरबंस सिंह ने 43...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

निहाल वाला हलके ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका दिया। गांव ढुडीके के बलप्रीत सिंह ने अपने 20 करीबी परिवारों के साथ और गांव बुट्टर के बोरिया सिख समुदाय के हरबंस सिंह ने 43 परिवारों के साथ आप को अलविदा कह दिया। परिवारों ने कहा कि चार साल से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी आप सरकार ने झूठे वादों और दावों के अलावा कुछ नहीं किया है।

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए‌ 63 परिवारों ने कहा कि अकाली दल सरकार के दौरान किए गए काम की तुलना में आप और कांग्रेस दोनों सरकारें नाकाम रहीं। इस मौके पर बलप्रीत सिंह ढुडीके ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने सरकार में न होते हुए भी बाढ़ पीड़ितों की सरकार से ज़्यादा मदद की है, जिसे देखते हुए परिवार अकाली दल में शामिल हुए हैं। गांव बुट्टरकलां की बोरिया समुदाय से संबंधित एक महिला ने बताया कि बोरिया सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि सुखबीर सिंह बादल भले ही सरकार में नहीं हैं, लेकिन वं मुश्किल समय में लोगों का साथ दे रहे हैं और दिल से उनकी मदद कर रहे हैं। इसीलिए वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुखबीर सिंह बादल द्वारा की जा रही सेवा से प्रभावित हैं। आज गांव ढुडीके और बुट्टर कलां में 63 से अधिक परिवार आप पार्टी छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए। शिरोमणि अकाली दल के शहरी अध्यक्ष खानमुख भारती पट्टो ने लोगों को सिरोपा देकर कहा कि शिरोमणि अकाली दल में सभी को मान-सम्मान दिया जाएगा।

Advertisement
×