Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पराली प्रबंधन के लिए 58 प्रतिशत किसानों ने किया सुपर सीडर और रोटावेटर जैसी मशीनों का उपयोग

काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर की रिपोर्ट में खुलासा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)

पंजाब में इन-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनों का उपयोग करने वाले लगभग आधे किसान मशीनों के कुशल संचालन और कीट नियंत्रण के लिए धान के कुछ खुले डंठलों (some loose paddy straw) को जलाते हैं। यह जानकारी आज जारी की गई काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) की एक नई रिपोर्ट से सामने आई है। इसके अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 58 प्रतिशत किसानों ने पराली प्रबंधन के लिए सुपर सीडर और रोटावेटर जैसी मशीनों का उपयोग किया। हालांकि, किसानों की सीआरएम मशीनों तक समय पर पहुंच, मशीनों के इस्तेमाल के लिए उचित प्रशिक्षण की कमी और मशीनों के इस्तेमाल से गेहूं का उत्पादन घटने व कीटों के हमले होने की गलत धारणा जैसे कारणों से अभी भी पराली को जलाने से रोकने के सामने चुनौतियां मौजूद हैं। सीईईडब्ल्यू की रिपोर्ट ‘हाउ कैन पंजाब इंक्रीज द एडॉप्शन ऑफ क्रॉप रेसिड्यू मैनेजमेंट मेथड्स?’ 2022 के खरीफ सीजन पर किए गए एक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें पंजाब के 11 जिलों के लगभग 1,500 किसान शामिल रहे।

Advertisement

पंजाब ने पिछले छह वर्षों में सतत कृषि की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें 1,560 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और 1.38 लाख सीआरएम मशीनों का वितरण शामिल है। सीईईडब्ल्यू रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कम अवधि वाली धान की किस्मों की मांग बढ़ रही है। इन किस्मों को सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जा रहा है, क्योंकि इनकी कटाई पहले की जा सकती है, जो पराली जलाने की जरूरत को घटाती है। सर्वेक्षण में शामिल लगभग 66 प्रतिशत किसानों ने 2022 में पीआर 126 और पीआर 121 जैसी कम अवधि की परमल चावल की किस्में लगाई थीं। अधिकांश किसानों ने कहा कि आने वाले सीजन में वे इन किस्मों की खेती को जारी रखेंगे, क्योंकि इनका प्रदर्शन अच्छा है। हालांकि, पराली जलाने में ‘उच्च और मध्यम’ स्तर वाले जिले, जैसे संगरूर और लुधियाना में, 2022 में लंबी अवधि और पानी की अधिक खपत करने वाली पूसा 44 किस्म को उगाते थे। खरीफ सीजन 2022 में किए गए इस सर्वेक्षण में शामिल 36 प्रतिशत से अधिक किसानों ने धान की पूसा 44 किस्म लगाई थी, क्योंकि इसकी उपज ज्यादा है। अक्टूबर 2023 में, प्रदेश ने आधिकारिक रूप से पूसा 44 की खेती पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन निजी कंपनियों के माध्यम से अभी भी इसके बीज चलन में मौजूद हैं।

डॉ. अभिषेक कार, सीनियर प्रोग्राम लीड, सीईईडब्ल्यू, ने कहा कि हवा को स्वच्छ बनाने के लिए, खास तौर पर उत्तरी भारत में, पराली जलाने की समस्या का समाधान बहुत जरूरी है। हाल के वर्षों में पंजाब में किसानों के बीच इन-सीटू और एक्स-सीटू पद्धितयों को अपनाना बहुत आम हो गया है। लेकिन अभी भी पहले से चली आ रही पराली को जलाने की व्यवस्था की जगह पर इन पद्धतियों को अपनाने में इन तक किसानों की पहुंच, इनका किफायती और लागत प्रभावी होना अहम भूमिका निभा रहा है। जैसा कि पंजाब 2024 में धान की फसल (चक्र) के लिए तैयार है, सीआरएम मशीनों का अधिकतम उपयोग, मशीनों के लगातार इस्तेमाल से जुड़े किसानों के भ्रम का निवारण और पराली के लिए एक सक्षम बाजार सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध उपायों की योजना बनाना महत्वपूर्ण है। ये कदम राज्य को पराली जलाने के मामलों को शून्य बनाने में मदद करेंगे।

कुरिंजी केमन्थ, प्रोग्राम एसोसिएट, सीईईडब्ल्यू, ने कहा कि धान की पराली की मात्रा और उत्तरी भारत में चावल-गेहूं की सघन खेती के बीच मिलने वाले सीमित समय को देखते हुए, शत-प्रतिशत धान की पराली को मिट्टी में मिला पाना चुनौतीपूर्ण है। हमने पाया है कि पंजाब में ज्यादा से ज्यादा किसान पराली प्रबंधन की एक्स-सीटू विधियों को,संचालन की सरलता और अतिरिक्त आय की संभावना के कारण, अपना रहे हैं। लेकिन इस क्षेत्र की वृद्धि के लिए औद्योगिक नेतृत्व की जरूरत है। जैसा कि देश बजट-2024 का इंतजार कर रहा है, इसमें फसल बायोमास के उपयोग की मांग, एक्स-सीटू सीआरएम के लिए प्रोत्साहन और बायोमास आपूर्ति श्रृंखला में अधिक भागीदारी को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। पराली की बिक्री से अतिरिक्त आय की संभावना के कारण एक्स-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन, जैसे पराली को चारे या ऊर्जा उत्पादन के लिए इस्तेमाल लोकप्रिय हो रहा है।

Advertisement
×