Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिला संगरूर में 57 सरपंच, 1806 पंच निर्विरोध जीते

संगरूर, 8 अक्तूबर (निस) जिला संगरूर में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन वापसी के बाद अब सरपंच पद के लिए कुल 1042 उम्मीदवार और पंच पद के लिए 2684 उम्मीदवार रह गए हैं। चुनाव मैदान में. जिला निर्वाचन अधिकारी के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 8 अक्तूबर (निस)

जिला संगरूर में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन वापसी के बाद अब सरपंच पद के लिए कुल 1042 उम्मीदवार और पंच पद के लिए 2684 उम्मीदवार रह गए हैं। चुनाव मैदान में. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के तहत यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सुखचैन सिंह पपरा ने बताया कि 7 अक्तूबर को सरपंच पद के लिए 869 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं और पंच पद के लिए 1500 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि संगरूर जिले में सरपंच पद के लिए 57 है और पंच 1806 निरविरोध चुने गए हैं। वहीं, मालेरकोटला की अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास) एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नवदीप कौर ने बताया कि पर्चे वापस लेने के उपरांत 34 सरपंच और 606 पंच उम्मीदवारों को निर्विरोध/सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि अब केवल 338 सरपंच और 1181 पंच चुनाव मैदान में रह गए हैं। ब्लॉक अमरगढ़ में 60 ग्राम पंचायतों में से 13 सरपंच और 202 पंच और ब्लॉक अहमदगढ़ में 47 ग्राम पंचायतों में से 08 सरपंच और 150 पंच निर्विरोध/सर्वसम्मति से चुने गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×