शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान
रायपुर रानी, 8 दिसंबर (निस) शिवालिक प्रेस क्लब पंचकूला द्वारा रविवार को रायपुररानी बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कालका हलके से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने इस शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने पत्रकारों की पहल की...
Advertisement
रायपुर रानी, 8 दिसंबर (निस)
शिवालिक प्रेस क्लब पंचकूला द्वारा रविवार को रायपुररानी बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कालका हलके से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने इस शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने पत्रकारों की पहल की सराहना करते हुए युवाओं से नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति का यह नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है कि वह रक्तदान करे, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है।
Advertisement
इस शिविर में 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। विधायक ने रक्तदाताओं को गुलाब, बेज और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर, शिवालिक प्रेस क्लब के चेयरमैन रामेंद्र नाथ शर्मा, चंद्रपाल राणा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
Advertisement
×