मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 51 लाख

बाबा फरीद संस्थाएं टिल्ला बाबा फरीद धार्मिक और चैरिटेबल सोसायटी तथा गुरुद्वारा गोदड़ी साहिब बाबा फरीद सोसायटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए डिप्टी कमिश्नर बठिंडा पूनमदीप कौर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपए तथा रेडक्रॉस सोसायटी...
संस्थाओं के अध्यक्ष डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर को चेक भेंट करते हुए
Advertisement

बाबा फरीद संस्थाएं टिल्ला बाबा फरीद धार्मिक और चैरिटेबल सोसायटी तथा गुरुद्वारा गोदड़ी साहिब बाबा फरीद सोसायटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए डिप्टी कमिश्नर बठिंडा पूनमदीप कौर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपए तथा रेडक्रॉस सोसायटी के लिए 2 लाख रुपये की राशि देकर अपना पूर्ण सहयोग दिया है। डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारी के सिद्धांतों पर चलते हुए संस्थाओं ने इस नेक कार्य के लिए अपना उचित योगदान दिया है और इसके अलावा, यह योगदान इस बात का प्रतीक है कि बाबा फ़रीद एजुकेशनल एंड रिलीजियस सोसाइटीज़ हमेशा गरीबों, पीड़ितों और ज़रूरतमंदों के साथ खड़ी है। ये संस्थाएं निस्वार्थ सेवा, मानवता कल्याण और अच्छे कार्यों के माध्यम से ईश्वर की सेवा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर संस्थाओं के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह सेखों, चरणजीत सिंह सेखों, दीपिंदर सिंह सेखों, गुरजाप सिंह सेखों, सुरिंदर सिंह रोमाणा, डॉ. गुरिंदर मोहन सिंह, कुलजीत सिंह मौगियां, नरिंदरपाल सिंह बराड़ आदि मौजूद थे।

डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने बताया कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के कारण बाबा फ़रीद आगमन पर्व के अवसर पर 19 से 23 सितंबर तक केवल धार्मिक कार्यक्रम ही आयोजित किए जाएंगे। बाबा फ़रीद आगमन पर्व मेले के दौरान के दौरान लाखों श्रद्धालु देश विदेशो से फ़रीदकोट आते हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments