Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ीं

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (बीएफयूएचएस) से संबद्ध इस संस्थान को एमबीबीएस की 50 अतिरिक्त सीटों की मंजूरी मिल गई है। अब यहां कुल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो
Advertisement

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (बीएफयूएचएस) से संबद्ध इस संस्थान को एमबीबीएस की 50 अतिरिक्त सीटों की मंजूरी मिल गई है। अब यहां कुल 200 विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। 1978 में महज 50 सीटों से स्थापित यह कॉलेज निरंतर प्रगति करता रहा है। 2013 में सीटें 100 हुईं, 2019 में 125, 2023 में 150 और अब 2025 में यह संख्या 200 तक पहुंच चुकी है।

स्नातकोत्तर शिक्षा का दायरा भी लगातार बढ़ा है। 1998-99 में जहां केवल 9 एमडी/एमएस सीटें थीं, वहीं अब यह संख्या 105 हो चुकी है। बीएफयूएचएस के कुलपति डॉ. राजीव सूद ने बताया कि कॉलेज को 50 सीटों वाले नए डेंटल कॉलेज की भी मंजूरी मिली है।

Advertisement

Advertisement
×