बरनाला में एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी
जिले में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। मंगलवार की रात बरनाला में पांच दुकानों में चोरी हो गई। चोरी रेलवे स्टेशन के पास हंडियाया बाजार में हुई। यह इलाका शहर का सबसे घनी आबादी वाला इलाका है। रेलवे स्टेशन चौक पर रात के समय भी पुलिस तैनात रहती है फिर भी चोरों ने आराम से चोरी की। रात के समय चोर रतन रेडीमेड की इमारत की तीसरी मंजिल से गेट तोड़कर अंदर घुसे और पांच दुकानों में चोरी की। चोरों ने बलविंदर साइकिल स्टोर, सिंगला साइकिल स्टोर, रतन सिलेक्शन, हर श्रीनाथ डेयरी और पंजाब फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर में चोरी की। रतन रेडीमेड के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान के साथ ही पास की चार अन्य दुकानों में रात को चोरी हुई। चोर ने दुकान से नकदी और सामान चुराया जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वारदात के दौरान एक आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी की घटना के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बंसल नाणा मौके पर पहुंचे।उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार को करोड़ों रुपए टैक्स देते हैं, फिर भी उनकी दुकानों की कोई सुरक्षा नहीं है। वहीं धनौला में देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान में से तांबे की तार चोरी कर ली।