मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

5 लाख खिलाड़ी पदकों की दौड़ में शामिल होंगे

पंजाब सरकार ने खेडां वतन पंजाब दीयां-2025 के अंतर्गत ब्लॉक, ज़िला और राज्य स्तरीय खेलों के आयोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये खेल 3 सितंबर से 23 नवंबर तक राज्य के विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों के खेल...
Advertisement

पंजाब सरकार ने खेडां वतन पंजाब दीयां-2025 के अंतर्गत ब्लॉक, ज़िला और राज्य स्तरीय खेलों के आयोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये खेल 3 सितंबर से 23 नवंबर तक राज्य के विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों के खेल स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए संगरूर के उपायुक्त संदीप ऋषि ने बताया कि खेल विभाग, पंजाब द्वारा जारी पत्र के अनुसार ये खेल 29 अगस्त से होशियारपुर से शुरू होंगे। इन खेलों के शुरू होने से पहले, एक मशाल रिले का आयोजन किया जाना है, जो 20 अगस्त को संगरूर से शुरू होगी। मशाल रिले सुबह 10 बजे संगरूर के वार हीरोज़ स्टेडियम से शुरू हो रही है। यह मशाल रिले राज्य के सभी ज़िलों से होते हुए 29 अगस्त को होशियारपुर में समाप्त होगी।

गौरतलब है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 37 से ज़्यादा खेलों के नौ आयु वर्गों में लगभग 5 लाख खिलाड़ी पदकों की दौड़ में शामिल होंगे। विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से ज़्यादा के नकद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल पंजाब खेलों में पैरा वर्ग में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों को भी शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव को इतने बड़े पैमाने पर आयोजित करने का उद्देश्य युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ना है ताकि उन्हें नशे के दलदल से निकाला जा सके। ये खेल युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपने कौशल को और निखारने का अवसर प्रदान करेंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments