मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरनाला में 5 किलो अफीम बरामद, 2 कार सवार गिरफ्तार

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत बरनाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार से 5 किलो अफीम बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह (आरएमपी...
Advertisement

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत बरनाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार से 5 किलो अफीम बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह (आरएमपी डॉक्टर) और सुमित कुमार (मोबाइल विक्रेता) के रूप में हुई है। एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस टीम ने यह कार्रवाई एसपी डी अशोक कुमार, सीआईए इंचार्ज बलजीत सिंह और इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में की।

Advertisement

कार से मिली अफीम, फिर आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुई और खेप हरियाणा नंबर की कार को जांच के दौरान रोका गया तो 2 किलो अफीम बरामद हुई।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया। बाद में सुमित की निशानदेही पर 3 किलो और अफीम बरामद हुई।

एक तस्कर डॉक्टर, दूसरा मोबाइल विक्रेता

गगनदीप सिंह, जो खुद को आरएमपी डॉक्टर बताता है, पहले भी दो केसों में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। सुमित कुमार, आस्था कॉलोनी का रहने वाला है और मोबाइल असैसरी की दुकान चलाता है। उस पर पहले कोई केस नहीं था। पुलिस के अनुसार, सुमित की लग्जरी लाइफस्टाइल भी शक के घेरे में है।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसकी आलीशान जिंदगी के पीछे ड्रग मनी तो नहीं है।

नशा तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को 25 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अफीम किसे बेची जा रही थी? आरोपियों का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। अगर ड्रग मनी से संपत्ति बनाई गई है, तो उसे फ्रीज किया जाएगा ।

Advertisement