ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिला कार्यालयों में 5 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

संगरूर, 27 मई (निस) डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला विराज एस. तिरके के दिशा-निर्देशों के तहत मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी-कम-सहायक कमिश्नर (जनरल) राकेश प्रकाश गर्ग ने जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और जल आपूर्ति विभागों की अचानक चेकिंग की गई। चेकिंग के...
dainik logo
Advertisement
संगरूर, 27 मई (निस)

डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला विराज एस. तिरके के दिशा-निर्देशों के तहत मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी-कम-सहायक कमिश्नर (जनरल) राकेश प्रकाश गर्ग ने जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और जल आपूर्ति विभागों की अचानक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के दो कर्मचारी तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के तीन कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। उन्होंने कहा कि जब आम लोग सरकारी कार्यालयों में समस्याओं का समाधान करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को अनुपस्थित देखते हैं तो उनकी परेशानी बढ़ जाती है तथा ऐसे सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के कारण सरकार की छवि खराब होती है। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में सरकारी कार्य के लिये कार्यालय से बाहर जाते समय मूवमेंट रजिस्टर में प्रविष्टि करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 

Advertisement