65 करोड़ की 13 किलो हेरोइन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
नशे के खिलाफ चलाई गई पंजाब सरकार की मुहिम के तहत जिला फिरोजपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। फिरोजपुर पुलिस ने भारतीय सीमा पार से आई नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ ने राजो के गट्टी निवासी गुरप्रीत सिंह और हरनाम सिंह को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 8 किलो 301 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। वहीं, फिरोजपुर निवासी योगराज सिंह को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को 4 किलो 720 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल भी बरामद हुई है।
वहीं, जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्रग तस्कर हरजिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह अपने ट्रक में दाल और अजवाइन के कट्टों के बीच में छुपा कर 400 किलो चूरापोस्त ले जा रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान जब तलाशी ली गई तो दोनों को चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।