Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब में अवैध खनन मामले में 44 संपत्तियां अटैच

अवैध खनन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली) और शहीद भगत सिंह नगर समेत पंजाब के विभिन्न जिलों में 44 संपत्तियों को अटैच किया है। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 30...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अवैध खनन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली) और शहीद भगत सिंह नगर समेत पंजाब के विभिन्न जिलों में 44 संपत्तियों को अटैच किया है। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इनमें लगभग 85 एकड़ कृषि भूमि भी शामिल है।

यह कार्रवाई ईडी की गुरुग्राम शाखा द्वारा की गई। ईडी के अनुसार, जिन व्यक्तियों और कंपनियों पर कार्रवाई हुई, उनमें मक्कड़ परिवार– कुलदीप सिंह मक्कड़, अंगद सिंह मक्कड़, पुनीत सिंह मक्कड़ और उनकी व्यावसायिक कंपनियां शामिल हैं। ईडी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि मक्कड़ परिवार और उनकी कंपनियां अवैध खनन गतिविधियों के जरिये बड़े पैमाने पर अवैध धन इकट्ठा करने में शामिल थीं। इस अवैध आय को विभिन्न अचल संपत्तियों की खरीद में लगाया गया, जिससे काले धन को सफेद करने की कोशिश की गई। एजेंसी ने बताया कि इससे पहले भी कई चरणों में संपत्तियों की अटैचमेंट की जा चुकी है। अब तक इस मामले में कुल 152 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement
×