Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मूम गांव में शराब ठेके से 43 पेटियां चोरी

बरनाला जिले के हलका महलकलां के गांव मूम में नेहरू चक पुल स्थित शराब के ठेके (आकाश इंटरप्राइजेज पार्टनर्स) से 43 पेटी शराब चोरी हो गई। ठेके के कारिंदे मनीष ने बताया कि बीती रात 10 बजे ठेका बंद किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बरनाला जिले के हलका महलकलां के गांव मूम में नेहरू चक पुल स्थित शराब के ठेके (आकाश इंटरप्राइजेज पार्टनर्स) से 43 पेटी शराब चोरी हो गई। ठेके के कारिंदे मनीष ने बताया कि बीती रात 10 बजे ठेका बंद किया था, लेकिन सुबह देखा कि 38 पेटी देसी शराब, 3 पेटी बीयर, 1 पेटी अंग्रेजी शराब और 1 पेटी वोदका गायब है। चोरी हुई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलने पर कंपनी जांच टीम के प्रमुख मनप्रीत सिंह ने कहा कि पूरी जांच के बाद मालिकों को रिपोर्ट दी जाएगी। थाना महल कलां के एएसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि शक के आधार पर कारिंदे से पूछताछ की जा रही है।

नार्थ जोन बैडमिंटन चंैपियनशिप ऊना में आज से

Advertisement

शिमला (हप्र) : नॉर्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज़ 8 सितंबर से ऊना की सुनील राव बैडमिंटन अकादमी में होगा। यह प्रतियोगिता 11 सितंबर तक चलेगी। आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता संयोजक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इसमें उत्तर भारत के सात राज्यों के 166 महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे।

Advertisement
×