'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान के तहत 40 हजार फॉर्म भरे : विजयइंदर सिंगला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगरूर में शुरू किए गए 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान का जबरदस्त असर देखने को मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 40 हजार से ज्यादा हस्ताक्षर फ़ॉर्म भरकर रिकॉर्ड बनाया है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता...
Advertisement
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगरूर में शुरू किए गए 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान का जबरदस्त असर देखने को मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 40 हजार से ज्यादा हस्ताक्षर फ़ॉर्म भरकर रिकॉर्ड बनाया है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयइंदर सिंगला ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। सिंगला ने कहा कि यह महज अभियान नहीं है, यह राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में उन वोट चोर नेताओं के लिए एक संदेश है, जो लंबे समय से देश के लोकतांत्रिक चैनलों को हैक करके इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित कर रहे हैं।सिंगला ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में जनता द्वारा चुनी गई सरकार ही कार्य प्रणाली के माध्यम से सरकार चलाती है, लेकिन इन वोट चोर नेताओं ने लोगों की भावनाओं को नियंत्रित कर लिया है, जिसके कारण देश में महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
Advertisement
Advertisement
