स्कॉर्पियो से 40 किलो भुक्की बरामद, ड्राइवर फरार
राजपुरा सिटी पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से 40 किलो भुक्की बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ कृपाल सिंह मोही ने बताया कि पुलिस टीम अंबाला जी.टी. रोड पर गश्त कर रही थी और वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान, एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन गाड़ी के ड्राइवर ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने तुरंत गाड़ी का पीछा किया और उसे रोकने में कामयाब रही। जब पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली, तो उसमें से 40 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ कृपाल सिंह मोही ने कहा कि पुलिस टीम फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।