मारपीट के मामलों में 4 पुलिस वाले निलंबित
मानसा जिले के सरदूलगढ़ थाने के प्रभारी बिक्रमजीत सिंह और हेड कांस्टेबल प्रिंसदीप सिंह को मारपीट के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि दो युवकों गुरविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह को एसएचओ ने थाने लाकर पीटा था। उन्होंने इस मारपीट की शिकायत अधिकारियों से की थी, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद सरबजीत कौर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनके पति और देवर के साथ गैरकानूनी तरीके से मारपीट की गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में मानसा पुलिस से जवाब मांगा था। पुलिस को 6 अगस्त को इसका जवाब देना था। लेकिन उससे पहले ही हाईकोर्ट के आदेश पर थाना प्रभारी बिक्रमजीत सिंह और हेड कांस्टेबल प्रिंसदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया। एक अन्य मामले में पटियाला जिले के घग्गा थाना में युवक को प्रताड़ित करने के मामले में इंस्पेक्टर और एएसआई निलंबित किए गए। पीड़ित घग्गा निवासी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी । थाने में एक युवक को प्रताड़ित करने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा और एएसआई बलबीर सिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ घग्गा थाने में मामला दर्ज किया गया है। घग्गा निवासी हरप्रीत सिंह ने दोनों के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। डीएसपी इंद्रपाल सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।