Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराजा रणजीत सिंह प्रेपरेट्री इंस्टीट्यूट के 4 कैडेट बने कमीशंड अधिकारी

चंडीगढ़, 9 दिसंबर (हप्र) महाराजा रणजीत सिंह आर्मड फोर्सिज़ प्रेपरेट्री इंस्टीट्यूट, (एमआरएसएएफपीआई), एसएएस नगर (मोहाली) के चार और कैडेट आज देहरादून की प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री अकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय फ़ौज में कमीशंड अफ़सर के तौर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली स्थित महाराजा रणजीत सिंह आर्मड फोर्सिज़ प्रेपरेट्री इंस्टीट्यूट से सेना में कमीशंड अधिकारी बने 4 कैडेट। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 9 दिसंबर (हप्र)

महाराजा रणजीत सिंह आर्मड फोर्सिज़ प्रेपरेट्री इंस्टीट्यूट, (एमआरएसएएफपीआई), एसएएस नगर (मोहाली) के चार और कैडेट आज देहरादून की प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री अकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय फ़ौज में कमीशंड अफ़सर के तौर पर चुने गए हैं। इन चार कैडेट्स में स्वास्तिक शर्मा, सरबजोत सिंह, दिवेश ठाकुर और गोविन्द गुप्ता शामिल हैं।

Advertisement

इन कैडेट्स के भारतीय फ़ौज में शामिल होने से, इस इंस्टीट्यूट की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 145 कैडेट भारतीय सशस्त्र बलों में कमिश्न्ड अफ़सर के तौर पर भर्ती हुए हैं। पंजाब के रोजग़ार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने इन कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सत्ता संभालने के बाद महाराजा रणजीत सिंह प्रैपरेट्री इंस्टीट्यूट के कुल 42 कैडेट भर्ती हुए हैं। एम.आर.एस.ए.एफ.पी.आई. के डायरेक्टर मेजर जनरल अजय एच. चौहान (सेवानिवृत्त) ने कैडेट्स को संस्था के ‘निश्चय कर अपुनी जीत करों’ के मनोरथ पर चलते हुए पंजाब के सपूत और देश के सच्चे सिपाही बनने के लिए प्रेरित किया। संस्थान ने 14वें कोर्स के लिए दाखि़ले के लिये 29 दिसंबर, 2023 तक ऑनलाइन पोर्टल http://recruitment-portal.in पर आवेदन भी मांगे हैं।

Advertisement
×