Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बरनाला में 395 सरपंच, 934 पंच उम्मीदवार चुनावी रण में

बरनाला, 9 अक्तूबर (निस) पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्तूबर को हो रहे हैं। नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायत चुनाव में सरपंची के लिए 395 और पंच पद के लिए 934 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बरनाला, 9 अक्तूबर (निस)

पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्तूबर को हो रहे हैं। नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायत चुनाव में सरपंची के लिए 395 और पंच पद के लिए 934 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर बरनाला पूनमदीप कौर ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में 29 सरपंच और 838 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

Advertisement

सरपंची के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 311 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है। इसी प्रकार पंच पद के लिए 456 नामांकन वापस लिए गए हैं। एडीसी (विकास) सतवंत सिंह ने बताया कि ब्लॉक शैहणा में 18, ब्लॉक बरनाला में 10, महल कलां में 1 सरपंच निर्विरोध चुना गया है। ब्लॉक शैहणा में 334 पंच, ब्लॉक बरनाला में 336, ब्लॉक महल कलां में 168 पंच और कुल 838 पंच बिना प्रतिस्पर्धा के चुने गए हैं। शैहना ब्लॉक में अब 122 सरपंच और 237 पंच चुनाव मैदान में हैं। ब्लॉक बरनाला में 171 सरपंच और 394 पंच मैदान में हैं। ब्लॉक महल कलां में 102 सरपंच और 303 पंच मैदान में हैं। कुल 395 सरपंच और 934 पंच मैदान में हैं। गौरतलब है कि शैहणा ब्लॉक में 67 पंचायतें, बरनाला ब्लॉक में 70 पंचायतें और महल कलां ब्लॉक में 38 पंचायतें हैं। इस प्रकार जिले में कुल 175 पंचायतें हैं। उन्होंने बताया कि बरनाला ब्लॉक के गांव अतरगढ़, हरिगढ़ और बरनाला ग्रामीण में सरपंच का चुनाव निर्विरोध हुआ। ब्लॉक बरनाला के जिन गांवों में सरपंच समेत ग्राम पंचायत का चुनाव निर्विरोध हुआ है, उनमें फतेहपुर पिंडी धनौला, पिरथा पत्ती धुरकोट, कोठे गुरु, भूरा, कोठे बागेहर पट्टी, कोठे गोबिंदपुरा, हमीदी शामिल हैं।

Advertisement

ब्लॉक महल कलां में सरपंच सहित ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई है। ब्लॉक शैहणा में अलकरा, मझुके, तलवंडी, दराज, दारका, ताजोके, चीमा में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो गया है, जबकि पत्ती वीर सिंह, लिलो, संधू कलां, निम वाला मौर, पत्ती जैद बॉय, जंडसर, धर्मपुरा, बल्लोके, जैतासर, नानकपुरा व टलेवाल खुर्द में सरपंच सहित पंचों का चुनाव निर्विरोध हो गया है।

Advertisement
×