गांव ठीकरीवाल के 32 साल के युवक की कनाडा में मौत
बरनाला,6 जुलाई (निस) बरनाला जिले के गांव ठीकरीवाल के 32 साल के युवक की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक बेअंत सिंह के चाचा हरभगवान सिंह ने बताया कि उसका भतीजा दो महीने पहले रोजी-रोटी के लिए...
Advertisement
बरनाला,6 जुलाई (निस)
बरनाला जिले के गांव ठीकरीवाल के 32 साल के युवक की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक बेअंत सिंह के चाचा हरभगवान सिंह ने बताया कि उसका भतीजा दो महीने पहले रोजी-रोटी के लिए कनाडा गया था।
Advertisement
वहां पर उसकी दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों ने उन्हें फोन पर इस बारे में जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि परिवार ने लोन लेकर बेअंत सिंह को कनाडा भेजा था ताकि वह परिवार की गुजर-बसर कर सके। परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि बेटे के शव को भारत लाने में मदद की जाए।
बेअंत सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत के बाद उसके गांव में मातम पसरा हुआ है। उन्होंने कहा कि बेअंत सिंह ने इससे पहले पांच साल सिंगापुर में काम किया था, फिर वह कनाडा चला गया था।
Advertisement
×