Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिर धरना लगाने जा रहे 30 किसान गिरफ्तार

मुक्तसर-कोटकपूरा रोड स्थित वड़िंग गांव के टोल प्लाजा को बंद करने के लिए धरना देने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कल, मुक्तसर-कोटकपूरा मार्ग पर वड़िंग गांव के पास टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वड़िंग टोल प्लाजा विरोधी धरना देने वाले किसान पुलिस हिरासत में।-निस
Advertisement

मुक्तसर-कोटकपूरा रोड स्थित वड़िंग गांव के टोल प्लाजा को बंद करने के लिए धरना देने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कल, मुक्तसर-कोटकपूरा मार्ग पर वड़िंग गांव के पास टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी एक वीडियो के माध्यम से चेतावनी दी थी कि अगर गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं किया गया और टोल प्लाजा बंद नहीं किया गया तो उग्र संघर्ष शुरू किया जाएगा। पुलिस ने कल भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) द्वारा मुक्तसर-कोटकपूरा मार्ग पर वड़िंग गांव के पास टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे धरने को जबरन तोड़ते हुए 38 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में आज फिर से धरना देने जा रहे करीब 30 प्रदर्शनकारियों को बरीवाला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए 30 प्रदर्शनकारियों को आज एसडीएम श्री मुक्तसर साहिब की अदालत ने जिला जेल श्री मुक्तसर साहिब भेज दिया है। इन बंदियों में से 14 के खिलाफ बरीवाला थाने में और 24 के खिलाफ सदर श्री मुक्तसर साहिब थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, अदालत ने प्रदर्शनकारी भाकियू (सिद्धूपुर) के जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बोदीवाला, ब्लॉक अध्यक्ष जसवीर सिंह वट्टू, प्रेस सचिव गुरप्रीत सिंह जम्मूआना, राजवीर सिंह उदेकरन, इंद्रजीत सिंह हराज, हरगोबिंद सिंह, संतोख ढिल्लों, गुरंदिता सिंह हरिके कलां, बलवंत सिंह, प्यारा सिंह, संदीप सिंह बरीवाला, जसवीर सिंह जस्सा, हरजिंदर सिंह, गुरा सिंह वरिंग और अन्य को जमानत जमा करने से इनकार करने पर जेल भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement
×