झाड़ साहिब कॉलेज की 3 अध्यापिकाएं सम्मानित
प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर कौर के नेतृत्व में लड़कियों के लिए क्षेत्र की एकमात्र शिक्षा संस्था गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वीमेन, झाड़ साहिब ने लगातार अपनी विलक्षण पहचान बनाए रखते हुए एक और उपलब्धि तब हासिल की, जब बीते दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर कॉलेज की तीन अध्यापिकाओं को दिल्ली में सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर कौर ने बताया कि कालेज के टीचिंग स्टाफ को महान शिक्षा शास्त्री और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल ने अपने स्टाफ सदस्यों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि डॉ. महीपिंदर कौर, विभागाध्यक्ष (पंजाबी विभाग) को पंजाबी भाषा और साहित्य क्षेत्र से संबंधित इंस्पिरेशनल मेंटर इन लैंग्वेज एंड लिटरेचर अवार्ड, डॉ. अमनप्रीत कौर कंग, विभागाध्यक्ष (म्यूज़िक वोकल) को एग्ज़ेम्पलरी प्रोफेसर एंड मेंटर अवार्ड, जसवीर कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर (पंजाबी विभाग) को सांस्कृतिक संरक्षण क्षेत्र से संबंधित कल्चर प्रिज़र्वेशन एंड प्रमोशन अवार्ड से नवाजा गया। ये सम्मान नई दिल्ली में आईएआरडीओ और आईएसआरएचई द्वारा आयोजित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यादगारी पुरस्कार समारोह में मोहन सिंह बिष्ट (डिप्टी स्पीकर, विधानसभा) और रमेश चंद्र रतन (मंत्रालय रेल) द्वारा प्रदान किए गए। इसके साथ ही डॉ. रंजीत कौर, विभागाध्यक्ष (होम साइंस विभाग) को उत्थान फाउंडेशन दिल्ली की ओर से इनोवेटिव स्किल मेंटर” अवार्ड से सम्मानित किया गया।