2 किलो हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बठिंडा, 1 जून (निस)
फिरोजपुर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को 2 किलो हेरोइन, 8.30 लाख रुपये की ड्रग मनी और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नशा तस्करों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है। ये तस्कर सीमा पार से हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। फिरोजपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 2 किलो 164 ग्राम हेरोइन जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये, 8.30 लाख रुपये की ड्रग मनी, नशीली गोलियां और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस की ओर से छापेमारी के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई थीं और इस दौरान तस्करों से नशा बरामद किया गया। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया थाना घल खुर्द पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव निहाला किल्चा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 62 ग्राम हेरोइन और एक लाख 30 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। दूसरा तस्कर राजविंदर सिंह किल्चे गांव निवासी जिला फिरोजपुर को 1 किलो 102 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य नशा तस्कर संदीप कुमार उर्फ आलू निवासी तरनतारन को 360 नशीली गोलियों, 7 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया।