एसएचओ सहित 3 पुलिसकर्मियों पर हमला
बठिंडा जिले के रायके कलां गांव में पुलिस टीम पर हमले की बड़ी खबर सामने आई है। यह घटना उस समय घटी जब बुधवार देर रात को रायके कलां गांव में चल रहे बाबा दाता बाबा हरि दास जी के मेले के दौरान युवकों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान थाना नंदगढ़ पुलिस ने हुडदंग करने वाले लोगों को रोकने की कोशिश की, तो नौजवानों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में नंदगढ़ थाने के एसएचओ रविंदर सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद, स्थिति कंट्रोल से बाहर होता देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, इस उपद्रव पर उतारू लोगों ने जमकर ईंट व पत्थर बारसाए। इस दौरान करीब 9-10 फायर राउंड कर भीड़ को तितर-बितर किया गया और अन्य थानों की पुलिस बुलाकर स्थिति को कंट्रोल किया गया। एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने मीडिया को बताया कि रायके कलां में चल रहे तीन दिवसीय मेले के दौरान पुलिस को लड़कों के दो गुटों में झगड़े की सूचना मिली थी। जहां बलकरण सिंह नंबरदार के घर में घुसे युवक को बाहर निकालने के लिए भारी भीड़ जमा थी। जिसके बाद थाना प्रमुख इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, जब पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो इस भीड़ ने पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया। जिसमें थाना प्रमुख रविंदर सिंह और अन्य कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग और लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस बीच, बठिंडा से मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।