ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बठिंडा में 3 पुलिस कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना तलवंडी साबो में तैनात एक एएसआई और दो हैड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया...
Advertisement

विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना तलवंडी साबो में तैनात एक एएसआई और दो हैड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ये रिश्वत थाना तलवंडी साबो में एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज एक केस में राहत देने की एवज में मांगी गई थी। शिकायतकर्ता तलवंडी साबो के गा़व कलालवाला निवासी करणवीर सिंह ने बताया था कि 22 जुलाई को पुलिस ने उसके पिता हरबंस सिंह को अवैध शराब और चूरापोस्त के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। करनवीर सिंह का आरोप है कि उसके पिता को केस में राहत देने के लिए एएसआई जसकौर सिंह, हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह और हेड कांस्टेबल कुलवीर सिंह ने 20 हजार रुपये की रिश्वत रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद उसने मामले की सूचना विजिलेंस ब्यूरो को दी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने एक जाल बिछाया। शुक्रवार शाम विजिलेंस टीम ने थाना तलवंडी साबो में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । तीनों आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने के बाद केस में नामजद कर गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement
Advertisement