मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

करंट से 3 मासूम बच्चियों की मौत

पटियाला जिले के पातड़ां में बुधवार दोपहर बिजली का करंट लगने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। तीनों बच्चियां सगी बहनें थीं। ये तीनो हादसे के वक्त घर में अकेली थीं। मृतक बच्चियों के माता-पिता दिहाड़ी पर घर...
Advertisement

पटियाला जिले के पातड़ां में बुधवार दोपहर बिजली का करंट लगने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। तीनों बच्चियां सगी बहनें थीं। ये तीनो हादसे के वक्त घर में अकेली थीं। मृतक बच्चियों के माता-पिता दिहाड़ी पर घर से बाहर गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पावरकॉम और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। जब बच्चियों के माता-पिता काम से लौटे, तो तीनों बेटियां घर के अंदर बेहोश पड़ी थीं। पता चला है कि घर में लगा बिजली का पंखा उस लोहे की चारपाई के बिल्कुल पास था जिस पर तीनों बच्चियां सो रही थीं, अचानक पंखे का तार लोहे की चारपाई के एक हिस्से को छू गया, जिससे लोहे के चारपाई को करंट लग गया। पलंग पर सो रही तीनों बहनों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लड़कियों की पहचान नगमा खातिम (7), रुखसार खातिम (5) और खुशी खातिम (3) के रूप में हुई है, जो गांव लखरा बस्ती, जिला रइया (बिहार) निवासी मोहम्मद फारूकदीन की बेटियां हैं।

Advertisement

Advertisement