मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बठिंडा एम्स के 3 डॉक्टर दुनिया के शीर्ष शोधकर्ताओं में शामिल

पंजाब के मालवा क्षेत्र के अलावा राजस्थान और हरियाणा के लोगों की स्वास्थ्य सेवा में अहम योगदान दे रहे एम्स बठिंडा के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि इसके तीन डॉक्टर दुनिया के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों में...
Advertisement
पंजाब के मालवा क्षेत्र के अलावा राजस्थान और हरियाणा के लोगों की स्वास्थ्य सेवा में अहम योगदान दे रहे एम्स बठिंडा के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि इसके तीन डॉक्टर दुनिया के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल हो गए हैं। एम्स बठिंडा के तीन डॉक्टरों डॉ. परमदीप सिंह (रेडियोलॉजी), डॉ. मधुर वर्मा (कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन) और डॉ. मिंटू पाल (फार्माकोलॉजी) का नाम अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है।उल्लेखनीय है कि यह वैश्विक रैंकिंग शोधकर्ताओं को उनके शोध पत्रों के 'साइटेशन इंपेक्ट' के आधार पर दी जाती है। इस संबंध में डाटा स्कोIस डेटाबेस से लिए गए हैं और एल्सेवियर की सहायता से तैयार सी-स्कोर के माध्यम से मापे गए हैं। सूची में 22 प्रमुख क्षेत्रों और 174 उप-क्षेत्रों के वैज्ञानिकों का मूल्यांकन किया जाता है।

इस उपलब्धि पर एम्स बठिंडा के निदेशक प्रो. रतन गुप्ता ने कहा कि यह संस्थान, पंजाब और देश के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि संस्थान के युवा डॉक्टरों को उच्च-स्तरीय शोध के लिए और प्रेरित करेगी।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments