चोरी किए सोने और लाखों की नकदी सहित 3 गिरफ्तार
बरनाला पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गिरोह के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी 2 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डीएसपी सिटी सतवीर सिंह बैंस और थाना प्रमुख चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने लक्ष्मण दास, निवासी गली नंबर 4, सेखा रोड, बरनाला के बयान के आधार पर 19 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ घर में चोरी का मामला दर्ज किया था। थाना प्रमुख चरणजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक थानेदार राजीव कुमार ने मामले की गहनता से जांच शुरू की और पवनप्रीत उर्फ पीतू, निवासी भदौड़ को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के आधार पर काला सिंह उर्फ कालू, निवासी गांव सधाना, जिला बठिंडा और कपूर मोहम्मद, निवासी नैनेवाल को भी गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ और निशानदेही के आधार पर 1 लाख 38 हजार की नकदी और गहने बरामद किए गए।