मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

12 किलो हेरोइन, 25 लाख रुपये के साथ 3 गिरफ्तार

बठिंडा, 22 मई (निस) फिरोजपुर जिले के थाना घल्ल खुर्द की पुलिस ने नार्को-हवाला नेक्सस पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक कार में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।...
Advertisement

बठिंडा, 22 मई (निस)

फिरोजपुर जिले के थाना घल्ल खुर्द की पुलिस ने नार्को-हवाला नेक्सस पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक कार में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 12 किलो 70 ग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपये की ड्रग और हवाला मनी बरामद की है। सभी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना घल्ल खुर्द में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की पहचान गांव बुक्कन खान वाला के करण कुमार उर्फ घनी (22), रोहित भट्टी (24) और आकाश (24) के रूप में हुई है। एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। जांच में पता चला है कि आरोपियों तक यह रकम हवाला के जरिए पहुंचाई गई थी। फिरोजपुर डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल व एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले तस्कर करण, रोहित और आकाशदीप को 2 किलो 70 ग्राम हेरोइन व 25 लाख 12000 रुपये की ड्रग्स मनी समेत पकड़ा था। आरोपी करण कुमार से कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने राय कालोनी, फिरोजपुर में अपने किराये के मकान में 10 किलो हेरोइन छिपा रखी है, जिसकी शिनाख्त करने के बाद आरोपी करण के कबूलनामे के अनुसार उक्त स्थान से 2 किलो 70 ग्राम के अलावा 10 किलो हेरोइन और बरामद की गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments