ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोटियाें में जहर देकर हत्या मामले में 3 गिरफ्तार

बठिंडा, 13 जून (निस) गांव गुरुसर में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा रोटियों में जहर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खुशदीप कौर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले का चौथा आरोपी अभी पुलिस...
Advertisement

बठिंडा, 13 जून (निस)

गांव गुरुसर में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा रोटियों में जहर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खुशदीप कौर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले का चौथा आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सोमवार रात गांव गुरुसर में शिवतार सिंह उर्फ ​​राजू, उसके पिता सुरजीत सिंह और माता जसविंदर कौर को उनकी पुत्रवधू कुशमदीप कौर ने रोटियों में कोई जहरीली चीज मिलाकर खिला दी थी और इनमें से कुछ रोटियां उसने खुद भी खा ली थी। उक्त मामले में शिवतार सिंह और उसकी माता जसविंदर कौर की मौत हो गई थी, जबकि उसके पिता सुरजीत सिंह का अभी भी इलाज चल रहा है। डीएसपी अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि मुख्य आरोपी कुशमदीप कौर को कल गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मामले में नामजद उसकी मां परमजीत कौर पत्नी गुरप्यार सिंह निवासी कोटफत्ता तथा उसके कथित प्रेमी चमकौर सिंह निवासी बड़ी कोटली को आज गिरफ्तार किया।

Advertisement

Advertisement