राष्ट्रीय लोक अदालत में 27044 मामलों का निपटारा , 28 करोड़ के पुरस्कार पारित
संगरूर, 24 मई (निस)
जिला चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, संगरूर मुनीश सिंगल के नेतृत्व में आज जिला न्यायालय संगरूर एवं मलेरकोटला तथा उप-मंडल न्यायालय सुनाम, मूनक एवं धुरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन ने पक्षकारों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रोत्साहित किया। मामलों के निपटारे के लिए संगरूर और मलेरकोटला जिलों में कुल 22 लोक अदालत बेंच गठित की गईं, जिनकी अध्यक्षता न्यायिक अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों ने की। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 28,58,55,888 रुपये के अवार्ड पारित किये गये।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी संगरूर की सचिव श्रीमती दलजीत कौर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान संगरूर व मालेरकोटला जिले में गठित सभी बैंचों द्वारा कुल 34864 मामलों पर निपटारे के लिए विचार किया गया, जिनमें से 27044 मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संगरूर द्वारा इस राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप 15 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये गये। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज की राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कुछ ऐसे मामले भी आपसी सहमति से सुलझाए गए जो लंबे समय से अदालतों में लंबित थे। उन्होंने कुछ मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 से लंबित एक सिविल मामले का आज की लोक अदालत में पक्षकारों की सहमति से निपटारा किया गया। इसी प्रकार, आज की लोक अदालत में वर्ष 2019 के कुछ लंबित मामलों का भी पक्षकारों की सहमति से निपटारा किया गया।