पठानकोट में जब्त की 265 पेटी अवैध शराब
पठानकोट, 21 मई (निस )
पठानकोट जिले के नंगल भूर थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक ट्रक से अलग-अलग ब्रांड की 265 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। ईटीओ नरिंदर कौर वालिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए दूसरे जिलों से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके तहत उन्होंने अपनी टीम के साथ पठानकोट जालंधर राष्ट्रिय राज मार्ग पर मीरथल के पास नाका लगाया । जब नाके पर ट्रक को रोक कर तलाशी ली तो वह ट्रक अवैध शराब की पेटियों से लदा हुआ था। इसमें करीब 265 पेटियां अवैध शराब की तस्करी करने हेतु लाई जा रही थी | उसमें से पंजाब क्लब रम की 198 पेटियां, रॉयल स्टैग की 32 पेटियां, मैकडोवेल की 33 पेटियां और ब्लेंडर की दो पेटियां बरामद हुई। ट्रक ड्राइवर कमल पठानिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।