जेल विभाग के 25 अधिकारी निलंबित
निलंबित अधिकारियों में 3 उप अधीक्षक और 2 सहायक अधीक्षक शामिल
Advertisement
संगरूर, 28 जून (निस)पंजाब सरकार ने जेल विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई करते हुए 25 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में 3 उप अधीक्षक और 2 सहायक अधीक्षक शामिल हैं। बताया गया है कि ये निलंबन जेलों से भ्रष्टाचार को खत्म करने और नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की व्यापक पहल का हिस्सा है। इस संबंध में भ्रष्टाचार और नशा संबंधी गतिविधियों की जानकारी सामने आई थी, जिसके चलते सरकार ने तुरंत और सख्त कार्रवाई की। सरकार को इन अधिकारियों के खिलाफ जेल के अंदर भ्रष्टाचार, लापरवाही और नशे के नेटवर्क को बढ़ावा देने की शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि सरकार को कई जेलों से लगातार नशीले पदार्थों की सप्लाई, मोबाइल फोन की तस्करी, कैदियों को विशेष सुविधाएं देने और रिश्वतखोरी जैसे मामलों की रिपोर्ट मिल रही थी।
Advertisement
Advertisement