25 किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार
अमृतसर में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के पास से 25 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह बरामदगी बुधवार...
Advertisement
Advertisement
अमृतसर में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के पास से 25 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह बरामदगी बुधवार रात बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान की गई। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के स्वापक-रोधी कार्यबल की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल सवार इस व्यक्ति को रोका और उसके पास से 25.9 किलोग्राम हेरोइन के 23 पैकेटों से भरा एक बड़ा बैग बरामद किया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन भी बरामद की गईं। अधिकारी के अनुसार, आरोपी अमृतसर के बेहरवाल गांव का निवासी है।
Advertisement