चंडीगढ़ : पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को होने वाले मतदान के लिए राज्य में केंद्रीय बलों की कम से कम 225 और कंपनी पहुंचेंगी। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में केंद्रीय बलों की 25 कंपनी (प्रत्येक में लगभग 100 कर्मी) पहले ही तैनात की जा चुकी हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने बताया कि 80 प्रतिशत पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है और केंद्रीय बलों की कम से कम 225 और कंपनी जल्द ही राज्य में पहुंचेंगी ताकि ‘आम जनता के बीच विश्वास पैदा किया जा सके। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों के बीच शासन के प्रति विश्वास मजबूत किया जा सके।’