22,200 नशीली गोलियां बरामद, मामला दर्ज
पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब उसे एजीएम रिसोर्ट के नजदीक नाकाबंदी के दौरान दो लोगों से 22,200 नशीली गोलियां बरामद हुईं। एसएसओ सदर गुरसेवक सिंह कैले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के आदेशों पर पुलिस...
Advertisement
पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब उसे एजीएम रिसोर्ट के नजदीक नाकाबंदी के दौरान दो लोगों से 22,200 नशीली गोलियां बरामद हुईं। एसएसओ सदर गुरसेवक सिंह कैले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के आदेशों पर पुलिस पार्टी के एजीएम रिसोर्ट बंसत पुरा के पास नाकाबंदी की हुई थी कि दो व्यक्ति पुलिस को देख एक वाहन से उतर कर भागने लगे। पुलिस ने उक्त अारोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उनके पास रखे सामान की जांच की तो पुलिस को उनके पास से 22,200 नशीली गोलियां बरामद हुईं। जिसके बाद पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अारोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र सुरदूल सिह, सरताज सिंह पुत्र कुलबीर निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है।
Advertisement
Advertisement
×