Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिये 21 डॉक्टरों और अस्पताल मालिकों को किया सम्मानित

द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवार्ड्स -2025
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फगवाड़ा में शनिवार को आयोजित द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवार्ड्स 2025 के अवसर पर सम्मानित डॉक्टरों के साथ ट्रिब्यून ट्रस्टी गुरबचन जगत, द ट्रिब्यून की प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा, ट्रिब्यून ग्रुप के महाप्रबंधक अमित शर्मा, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल और पंजाबी ट्रिब्यून की संपादक अरविंदर पाल कौर। -टि्रन्यू
Advertisement

‘चिकित्सा क्षेत्र के लोग निस्वार्थ सेवा करने वाले और जादुई हाथों वाले होते हैं’। यह बात पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शनिवार को कही। वे द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवार्ड्स-2025 के अवसर पर कबैना रिज़ॉर्ट, फगवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए।

कार्यक्रम में पंजाब भर से 21 डॉक्टरों और अस्पताल मालिकों को सम्मानित किया गया। द ट्रिब्यून ट्रस्टी गुरबचन जगत और प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में द ट्रिब्यून ग्रुप के जनरल मैनेजर अमित शर्मा, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल, और पंजाबी ट्रिब्यून की संपादक अरविंदर पाल कौर भी

Advertisement

उपस्थित रहे।

द ट्रिब्यून ट्रस्टी और मणिपुर के पूर्व राज्यपाल गुरबचन जगत ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा किसी भी जीवंत समाज के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने कहा, ‘जो समाज स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च नहीं करता, वह गिर जाता है।’

उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए अधिक कार्य की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रों व इंटर्न्स को प्रोत्साहित करने की बात कही।

गुरबचन जगत ने बताया कि इससे पहले शिक्षाविदों और रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिए भी सम्मान समारोह आयोजित किए जा चुके हैं और अब चिकित्सा पेशेवरों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के प्रायोजक अमनदीप हॉस्पिटल (उजाला सिग्नस के सहयोग से) रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव द ट्रिब्यून ग्रुप के जनरल मैनेजर अमित शर्मा ने प्रस्तुत किया।

रोबोटिक्स है गेम चेंजर : कटारिया

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया शनिवार को जालंधर में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवार्ड्स कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। -टि्रन्यू

राज्यपाल कटारिया ने डॉक्टरों से लाइव बातचीत में रोबोटिक्स को चिकित्सा क्षेत्र में गेम-चेंजर करार दिया और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में काफी प्रगति हो चुकी है, लेकिन इस दिशा में निरंतर प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे नए पासआउट्स को बेहतर प्रशिक्षण दें, ताकि चिकित्सा क्रांति लाई जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात के लिए सराहना की कि हर वर्ष अधिक मेडिकल विद्यार्थी शिक्षा पूरी कर रहे हैं, जिससे बदलाव की गति तेज हो रही है। राज्यपाल ने द ट्रिब्यून समूह की ओर से इस आयोजन को आयोजित करने और चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को पहचान देने के प्रयास की सराहना की।

सम्मानित संस्थान और डॉक्टर

* फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, अमृतसर

* राजन आई हॉस्पिटल, फगवाड़ा

* आदर्श इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, बठिंडा

* सुपर स्कैनिंग एंड डायग्नोस्टिक्स प्रा. लि., जालंधर

* गुप्ता हॉस्पिटल, बठिंडा

* डॉ. रणजीत ऑर्थोकेयर सेंटर, अमृतसर

* अग्रवाल लिवर गट सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और न्यू अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जालंधर

* अमृतसर केयरबेस्ट सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जालंधर

* डॉ. पलिका डेंटल केयर सेंटर, अमृतसर

* एलटेक लेज़र हॉस्पिटल, अमृतसर

* न्यू रूबी हॉस्पिटल प्रा. लि., जालंधर

* श्री किशन चंद मेमोरियल कुमार डेंटल हॉस्पिटल, जालंधर

* अकाल आई हॉस्पिटल, जालंधर

* प्रीमियर गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी इंस्टीट्यूट, जालंधर

* दुखनिवारण हॉस्पिटल, अमृतसर

* एएनआर न्यूरोसाइकियाट्रिक हॉस्पिटल, जालंधर

* जेनेसिस फर्टिलिटी एंड सर्जिकल सेंटर, जालंधर

* एनएचएस हॉस्पिटल, जालंधर

स्पाइन मास्टर्स प्रा. लि., जालंधर

Advertisement
×