Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरपंच के लिए 2016 और पंच के लिए 6099 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

संगरूर, 5 अक्तूबर (निस) ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक संगरूर जिले में सरपंच पद के लिए कुल 2016 और पंच पद के लिए 6099 नामांकन प्राप्त हुए हैं। चुनाव अधिकारी संदीप ऋषि ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचायत चुनाव के लिए पंच और सरपंच के लिए नामांकन दाखिल करने हुए उमीदवार। निस
Advertisement

संगरूर, 5 अक्तूबर (निस)

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक संगरूर जिले में सरपंच पद के लिए कुल 2016 और पंच पद के लिए 6099 नामांकन प्राप्त हुए हैं। चुनाव अधिकारी संदीप ऋषि ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार‌‌ ब्लॉकवार नामांकन वितरण के तहत संगरूर ब्लॉक में सरपंच पद के लिए कुल 283 और पंच पद के लिए 909 नामांकन प्राप्त हुए हैं। ब्लॉक सुनाम में सरपंच पद के लिए कुल 243 और पंच पद के लिए कुल 854 नामांकन प्राप्त हुए। इसी तरह ब्लॉक भवानीगढ़ में सरपंचों के लिए कुल 301 और पंचों के लिए कुल 851 नामांकन प्राप्त हुए, जबकि ब्लॉक धूरी में सरपंचों के लिए कुल 285 और पंचों के लिए 854 नामांकन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि ब्लॉक शेरपुर में सरपंचों के लिए कुल 166 जबकि पंचों के लिए कुल 566 नामांकन प्राप्त हुए थे। ब्लॉक दिड़बा में सरपंचों के लिए कुल 274 और पंचों के लिए 708, ब्लॉक आनंदना एट मुनक में सरपंचों के लिए 224 और पंचों के लिए कुल 603 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जबकि ब्लॉक लहरागागा में सरपंचों के लिए कुल 240 और पंचों के लिए कुल 754 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 अपराह्न 3:00 बजे तक है।

Advertisement

मलेरकोटला जिले में सरपंच के लिये लिए 649 ने नामांकन भरा

मलेरकोटला‌ जिले में पंचायत चुनाव को लेकर 176 पंचायतों के लिए सरपंच के लिए 649 और पंच के लिए 2233 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया है।

Advertisement

Advertisement
×