14 करोड़ रुपये से बनेंगी गांवों की 20 नई सड़कें
राजपुरा (निस) :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर मार्केट कमेटी के अधीन आने वाले गांवों की 20 सड़कों को नया रूप देने के लिए 13 करोड़ 93 लाख की भारी-भरकम राशि को स्वीकृति दी गई है। यह जानकारी बुधवार को राजपुरा मार्केट कमेटी के चेयरमैन दीपक सूद ने प्रेस मीटिंग के दौरान दी। दीपक सूद ने बताया कि इन गांवों में 20 सड़कों के निर्माण पर कुल 13 करोड़ 93 लाख के करीब लागत आएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी और यदि सड़कें टूट जाती हैं, तो पांच वर्ष तक इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी। चेयरमैन सूद ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार गांवों को जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर नया बना रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी के सैक्रेटरी नरिंदर सिंह, मनीष बतरा, मुनीष सूद, झुझार सिंह व अन्य मौजूद थे।