ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 2 पाकिस्तानी तस्कर पकड़े, 29 किलो हेरोइन बरामद

चंडीगढ़, 21 अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ा और उनके पास से 29 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने...
Advertisement

चंडीगढ़, 21 अगस्त (भाषा)

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ा और उनके पास से 29 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने खतरे को भांपते हुए तस्करों पर गोली चलाई, जिससे एक तस्कर को गोली लगी।

अधिकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने रविवार देर रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तानी तस्करों की गतिविधि देखी। रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस गट्टी मटर गांव के पास सतलुज नदी के किनारे एक संयुक्त अभियान चला रही थी। अधिकारी के अनुसार, तस्करों के पास से हेरोइन के 26 पैकेट (29.26 किलोग्राम) बरामद हुए। घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके हाथ में गोली लगने से चोट आई है और उसका उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

 

 

Advertisement